हाजीपुर। हाजीपुर के भगवानपुर में दो बच्चों की मां ऑनलाइन प्रेमी के साथ भाग गई। महिला अपने ससुराल से 40 हजार रुपये नकद और गहने लेकर फरार हुई है। पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाया गया है। महिला के प्रेमी के साथ फोन पर बात करने से परिवार में विवाद चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की पहली पत्नी की मौत हो गई। उसे दो बच्चे थे। इसके बाद वह वर्ष 2014 में अपनी 30 वर्षीय साली से दूसरी शादी की, उसे भी दो बच्चे हुए। इसी बीच वह अपनी पत्नी और बच्चों को दूसरी पत्नी के साथ घर पर छोड़कर गुजरात सूरत में प्राइवेट नौकरी करने चला गया। इसी दौरान उसकी पत्नी एक युवक के साथ मोबाइल पर बातचीत करने लगा।
पति-पत्नी के बीच होने लगा विवाद
युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इस जानकारी होने पर पति-पत्नी के साथ विवाद होने लगा। पति के मना करने के बावजूद वह युवक से घंटों मोबाइल पर बातचीत किया करती थी। ऐसा करने से रोकने पर महिला अपने बच्चों को घर पर छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो गई। घर से अपने सारे जेवरात और 40 हजार रुपए नगद भी साथ ले गई।
इसकी सूचना पड़ोसियों ने मोबाइल पर उन्हें दी। इस सूचना पर वो सूरत से घर आया और उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मोबाइल पर उसकी पत्नी की डीपी लगी एक वॉट्सऐप से दो बार कॉल आया, लेकिन फोन उठाने के बाद बिना कुछ बोले फोन काट दिया गया। इसके बाद उसने उस मोबाइल धारक के विरुद्ध अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाए जाने की प्राथमिकी भगवानपुर थाने में कराई है।