Home » बोधगया में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार

बोधगया में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया। बोधगया में एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया है। वह अपनी असली पहचान छुपा कर चोरी छुपे बोधगया के एक मॉनेस्ट्री में रह रहा था। बांग्लादेशी नागरिक बोधगया के स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में भिक्षु बनकर रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है। गिरफ्तार नागरिक की पहचान पवन कांति बरुआ के रूप में की गई है।

कल देर रात बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ गश्ती कर रहे थे। वहीं, अम्मा गांव के समीप स्लीपिंग बुद्धा मॉनेस्ट्री में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच की गई। बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन में रहने वाले लोगों की सत्यापन किया गया, इसके बाद एक भिक्षु छुपने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये भिक्षु अपनी असली पहचान छुपाकर रह रहा था। पुलिस के पूछताछ करने पर नागरिक ने अपनी पहचान 62 वर्षीय प्रापूल चकमा पिता गानेश्वर चकमा घर अरुणाचल प्रदेश बताया था।

इसके वाबजूद भी पुलिस को शक हुआ और उसे बोधगया थाना लेकर आए और फिर पूछताछ की। इसके बाद नागरिक ने अपनी असली पहचान पवन कांति बरुआ पिता सुकेंदु विकास बरुआ थाना काठ खाली, बांग्लादेश निवासी बताया। पुलिस ने असली पहचान छुपाकर रहने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives