Home » प्रेमिका से मिलने जम्मू-कश्मीर से आया युवक, बहाने से किशोरी भी पहुंच गई स्टेशन, पकड़े गए
बिहार

प्रेमिका से मिलने जम्मू-कश्मीर से आया युवक, बहाने से किशोरी भी पहुंच गई स्टेशन, पकड़े गए

मुजफ्फरपुर। इंटरनेट पर एक किशोरी से प्रेम होने पर जम्मू कश्मीर का एक युवक ट्रेन पकड़ कर मुजफ्फरपुर आ गया। किशोरी नौवीं की छात्रा है और वह अहियापुर इलाके की रहने वाली है। घर से बहाना बनाकर युवक से मिलने जंक्शन पर आ गई।

जीआरपी की पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को उनके स्वजन के हवाले कर दिया गया। युवक के पास जम्मू से आने का टिकट भी मिला है। पुलिस को उसने बताया कि वह फल का कारोबार कश्मीर से करता है। इसी सिलसिले में वह मुजफ्फरपुर आया था। हालांकि, उसने किशोरी से मिलने की बात से इंकार किया है। जीआरपी की पुलिस का कहना है कि किशोरी भटक कर स्टेशन आ गई थी। बाद में उसके स्वजन के हवाले कर दिया गया।

Search

Archives