Home » मदरसा के एक मौलाना ने किया 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ घिनौनी हरकत
बिहार

मदरसा के एक मौलाना ने किया 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ घिनौनी हरकत

सहरसा. खबर सहरसा से है जहां मदरसा के एक  मौलाना पर 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ 3 महीने तक बलात्कार करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा इस दौरान गर्भवती हो गई. मामला तब सामने आया जब छात्रा को पेट मे दर्द हुआ और उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां छात्रा का ऑपरेशन किया गया तो उसके नाबालिग गर्भ से मृत बच्चे को निकाला गया.

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद समाज के कुछ लोगों ने पंचायत कर मामला को दबाने की कोशिश की और इसके एवज में परिजन को दस हजार रुपये का प्रलोभन दिया. लेकिन, परिजनों ने सदर थाना में मदरसा के शिक्षक पर मामला दर्ज कराया. मदरसा के मौलाना को सदर थाना की पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुट गई है.

पीड़ित की नानी ने बताया कि पीड़ित छात्रा मदरसा में पढाई करने जाती थी, जहां मौलाना टीचर के द्वारा गलत काम किया गया और ये गर्भवती हो गई. किसी तरह ऑपरेशन कर बच्चा निकाला गया, जिसके बाद जान बच पाई. पीड़ित बच्ची की नानी की मानें तो घटना को दबाने के लिए कुछ लोगों द्वारा पंचायत कर दस हजार रुपये का प्रलोभन भी दिया गया. लेकिन, परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी. अब अपनी बच्ची के साथ न्याय की मांग कर रही है.

Search

Archives