Home » हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
बिहार

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल

नवादा। जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां चार लोगों की मौत हो गई जब वे एक गिरे हुए हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गए। मृतकों में दो बच्चे एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब वे बस से उतरकर आगे बढ़ रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में करंट लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी बस से उतरकर आगे बढ़ रहे थे तभी वह वहां गिरे हुए हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। बस का चालक मौके से फरार है। बस राजगीर से वनगंगा के रास्ते खिजरसराय जा रही थी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है।

Search

Archives