बिहार। झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बासडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि जाइलो कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जाइलो और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 2 अन्य का इलाज चल रहा है।