Home » पटाखा दुकान में लगी आग की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम, मिली कई खामियां
छत्तीसगढ़

पटाखा दुकान में लगी आग की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम, मिली कई खामियां

बिलासपुर। जगमल चौक के पास सुरंगनुमा दुकान मे मंगलवार को आग लग गयी, जिसमे भीतर रखा 40 लाख रूपये से अधिक का पटाखा जल गया। अगले दिन आगजनी की जांच करने केंद्रीय विस्फोटक विभाग की महिला अधिकारी पहुंची। उन्होंने दुकान औऱ गोदाम का नक़्शा समेत उपलब्ध जरुरी संसाधनों को रिपोर्ट मे शामिल किया है।

जगमल चौक के पास पटाखा गोदाम मे सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बम के धमाके होते रहे। दुकान संचालक बंटी उर्फ़ सोनू तलरेजा यहां बीते 15 सालो से पटाखा दुकान का संचालन कर रहा है। मोपका मे पटाखा गोदाम का लाइसेंस लेकर, संचालक इसका संचालन जगमल चौक के पास कर रहा है। बताया जा रहा है की घटना के वक्त इस सुरंगनुमा दुकान में फायर सेफ्टी के कोई भी उपकरण मौजूद नही थे। पटाखा दुकान मे आग लगने कि घटना के बाद, मंगलवार को जांच के लिए पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) की डिप्टी कंट्रोलर वी एस बडेओ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इधर इस घटना के बाद नींद से जागा प्रशासन अब जांच कार्यवाही की बात कह रहा है।

पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह संगठन विस्फोटकों से जुड़े नियमों और कानूनों का पालन सुनिश्चित करता है। मगर जगमल चौक स्थित पटाखा दुकान मे लगी आग ने कई सवालो को जन्म दिया है। रहवासी इलाके मे संचालित पटाखा दुकान में लगी आग के बाद आसपास रहने वाले लोग डरे सहमें है। शहर के भीतर ऐसे एक दर्जन से अधिक पटाखा दुकान और गोदाम है, जो बिना लाइसेंस के संचालित है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की आवशयकता है।

Search

Archives