बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा स्थित स्टेडियम स्कूल के क्लास रूम में बियर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। मामला चर्च हाईस्कूल, भाटचौरा का है, जहां 12वीं कक्षा के तीसरे सेलिब्रेशन के दौरान क्लासरूम में ही बीयर पार्टी का आयोजन किया गया था। टेबल डेकोरेशन बियर और चखना के साथ पार्टी की, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार, पार्टी के दौरान स्कूल के शिक्षक भी केंद्र में मौजूद थे, लेकिन किसी ने इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बीईओ ने स्कूल का दौरा कर जांच शुरू की। बीईओ ने बताया कि जांच के दौरान बीयर पार्टी करने के सबूत मिले हैं। स्कूल में इस तरह की गतिविधि बेहद गंभीर मामला है, और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।