Home » रेसुब रायपुर व जीआरपी ने पकड़े लगेज लिफ्टर,1 लाख 70 हजार का सामान बरामद
रायपुर

रेसुब रायपुर व जीआरपी ने पकड़े लगेज लिफ्टर,1 लाख 70 हजार का सामान बरामद

रायपुर- “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या 12442 राजधानी एक्सप्रेस , 12906 हावड़ा पोरबंदर एक्स, 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोचों से रायपुर रेलवे स्टेशन  से यात्रियों का बैग ,कीमती सामान उड़ाने वाले 01  अंतराज्यीय लगेज लिफ्टर शातिर चोर को HP कंपनी का एक लैपटॉप व कागजात व अन्य सामान, कीमती 62000/ , (2)  एक आदतन शातिर चोर को दो महंगे मोबाइल फोन,  (कीमती 106000/ रूपया ) कुल कीमती 168000/रुपया के साथ गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) CrPc, 379  आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है

Search

Archives