कबीरधाम। बंदर की हत्या मामले में वन विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा आशीष आर्य ने बताया कि ग्राम राजानवागांव के केंवट पारा में एक बंदर मृत अवस्था में पाया गया। एयरगन से हमला करने वाले आरोपी महेश सोनी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल हनुमंत सेवा संस्थान के अध्यक्ष निलेश सोनी व लोकेश से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम राजानवागांव के केंवट पारा में एक बंदर घायल है। इसके बाद कार्यवाही की गई।
मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने देखा कि बंदर के मुंह व नाक से खून निकल रहा था और बंदर मर चुका था। जांच करने पर पाया गया कि बंदर के गले में छेद है, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था। इस संबंध में उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं होना बताया। वन विभाग व पुलिस बल द्वारा सूक्ष्मता से जांच करने पाया गया कि मृत बंदर कौशल सोनी के घर तरफ से जमुना यादव के छत पर गिरा है।
कौशल सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दिया। कौशल सोनी के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर उनके घर की तलाशी लेने पर तीन नग एयरगन व 26 नग छर्रा प्राप्त हुआ। कौशल सोनी व उनके बेटे महेश सोनी को पूछताछ के लिए कवर्धा परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। महेश सोनी द्वारा बंदर को मारना कबूल करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।