Home » रक्षाबंधन के दूसरे दिन फांसी पर लटकी मिली युवती की लाश, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
छत्तीसगढ़

रक्षाबंधन के दूसरे दिन फांसी पर लटकी मिली युवती की लाश, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह घर में युवती की दुपट्टे के सहारे फांसी पर लाश लटकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा निवासी स्वेता पैकरा पिता संतोष पैकरा 18 वर्ष ने सोमवार रक्षाबंधन की रात सभी सदस्यों के साथ भोजन किया। इसके बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे परिजन सोकर उठे तो देखा कि उनकी बेटी लकड़ी के म्यार पर दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी हुई है। जब परिजनों को घटना के बारे में जानकारी मिली तो आसपास के परिचितों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कार्यवाही में जुट गई है। युवती ने रक्षाबंधन की रात आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया? यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पचपेड़ी पुलिस जांच में जुट गई है।

Search

Archives