Home » दो बाइक की भिड़ंत में एक की गई जान
कोरबा

दो बाइक की भिड़ंत में एक की गई जान

कोरबा। बीती रात दीपका कोलफील्ड्स के रेजिडेंशियल कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर दो बाइक आपस में भिड़ गए। घटना में निजी कंपनी का एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दीपिका पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों के के चालक वाहन सहित सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना में बेलटिकरी निवासी संतोष साहू पिता फागू राम साहू को सिर और अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई। संतोष साहू कोलफील्ड क्षेत्र में एक निजी कंपनी के अधीन डोजर इलेक्ट्रिशियन के रूप में लंबे समय से कार्य कर रहा था।

Search

Archives