Home » कोरबा शासकीय मेडिकल कालेज के प्रथम डीन रहे डॉ. योगेंद्र बड़गैय्या का निधन
कोरबा

कोरबा शासकीय मेडिकल कालेज के प्रथम डीन रहे डॉ. योगेंद्र बड़गैय्या का निधन

कोरबा। शासकीय मेडिकल कालेज के प्रथम डीन रहे व बिलासपुर सिम्स के प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र बड़गैय्या का कल रात हार्टअटैक आने से ईलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में दाखिल कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया। डॉ. बड़गैय्या कोरबा के वरिष्ठ चिकित्सक रहे स्व. बीएल पाण्डेय के दामाद व पुराना बस स्टैंड शिवम मेडिकल के संचालक संजय-प्रवीण पाण्डेय के जीजा हैं।

Search

Archives