Home » पीएनबी बैंक शाखा में हुई डकैती का खुलासा, रिटायर सैन्यकर्मी ने गोली चलाकर लूटे थे लाखों रुपये
देश मध्यप्रदेश

पीएनबी बैंक शाखा में हुई डकैती का खुलासा, रिटायर सैन्यकर्मी ने गोली चलाकर लूटे थे लाखों रुपये

इंदौर। पंजाब नेशनल बैंक की स्कीम-54 स्थित शाखा में हुई 6.64 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट में रिटायर सैन्यकर्मी का हाथ है, जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित के घर छापा मारकर लगभग 4 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वो फरार हो गया था।

पुलिस अब मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पीछा कर रही है। सिक्का स्कूल के सामने स्थित पीएनबी बैंक में मंगलवार दोपहर करीब 4ः41 बजे बदमाश ने गोली चलाकर 6.64 लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले की जांच में विजयनगर, एमआईजी, लसूड़िया पुलिस और अपराध शाखा की आठ से ज्यादा टीमें जुटी थीं।

सीटीवी फुटेज से आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने बैंक के अंदर के फुटेज निकाले, तो रेनकोट पहना लुटेरा नजर आया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर अपराधी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया। आरोपित बापट चौराहा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। इससे स्पष्ट हो गया कि वह हीरानगर या बाणगंगा क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने जोन के फुटेज खंगाले तो शीतल नगर की तरफ से जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद वह श्यामनगर (हीरानगर) में घुस गया। इसी से अहम सुराग हाथ लगा और पुलिस कर्मियों ने रात में ही श्यामनगर में डेरा डाला।

पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किए 4 लाख रुपये

श्यामनगर में पुलिस को आरोपित की बाइक खड़ी दिखाई दी। लोगों ने बताया गाड़ी अरुणसिंह की है और वह सेना से रिटायर हुआ है। फिलहाल वह गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस ने तड़के अरुण से घर में छापा मारा तो वह फरार मिला। हालांकि पुलिस को चार लाख रुपये के आसपास की राशि घर में मिल गई। पुलिस ने अरुण के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो राजगढ़ के आसपास की मिली। एक टीम राजगढ़ भी भेजी गई है।

पुलिस ने जाते ही बैंक परिसर को सील कर दिया था। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाश नजर आ गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने उसी से स्पष्ट कर दिया कि घटना में रिटायर्ड सैन्यकर्मी या सिक्योरिटी गार्ड शामिल है। इसके बाद पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंसी संचालकों से जानकारी ली। पुलिस आरोपित की गिफ्तारी की कोशिश कर रही है। अभी भी आरोपी फरार है।

Search

Archives