Home » महिला के कथित सती होने के मामले में पुलिस जांच हुई तेज, पति की मौत के बाद हुई लापता
छत्तीसगढ़

महिला के कथित सती होने के मामले में पुलिस जांच हुई तेज, पति की मौत के बाद हुई लापता

रायगढ़। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित चितकाकानी में गुलापी गुप्ता के कथित सती होने पर पुलिस जांच तेज हो गई हैं। पुलिस ने चिता स्थल से सेंपल लिए।

14 जुलाई की सुबह महिला के पति जयदेव गुप्ता की केंसर से पीड़ित होने के बाद मौत होने के बाद उसकी पत्नी गुलापी गुप्ता रात में घर से गायब हो गई थी। परिवार में महिला के बेटे का कहना हैं कि उसकी मां अपने पति की मौत के बाद परेशान होकर उसकी चिता स्थल पर जाकर सती हो गई हैं।

पति की मौत के कई घण्टों बाद उसकी पत्नी के कथित तौर पर सती होने की जानकारी मिलने के बाद चक्रधर नगर पुलिस थाने में महिला के बेटे की रिपोर्ट दर्ज कर उसमें गुमशुदगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम ग्राम चीटकाकानी स्थित मुक्तिधाम में जाकर चिता की राख का सेंपल लेने के साथ परिवार वालों के बयान भी दर्ज किया। मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा हैं कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया हैं ओर फोरेंसिक टीम ने सेंपल लेते हुए अन्य सभी पहलुओं पर फोकस किया हैं। उन्होंने कहा कि परिवार वालों से अलग अलग बयान लेकर उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आसपास के तालाब पर भी टीम भेजी गई हैं, ताकि गायब गुलापी गुप्ता का पता चल सके। बहरहाल इस घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला हैं, वहीं गांव में कथित सती प्रथा को लेकर माहौल गरमाया हुआ हैं।

चिता के पास मिली साड़ी और चप्पल

जयदेव गुप्ता का दाह संस्कार कर परिजन घर लौट आए थे, तिजनहावन करने और अस्थि विसर्जन की चर्चा के बाद सब घर पर ही थे। इसी बीच रात करीब 10 और 11 बजे के बीच पत्नी गुलापी गुप्ता पेशाब करने के लिए निकली, लेकिन काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजनों ने अड़ोस पड़ोस में खोजबीन शुरू की. कही नहीं मिलने पर परिजन लगभग बस्ती से 500 मीटर दूर स्थित श्मशान घाट खोजने गए, जहां गुलापी तो नहीं दिखी मगर उसकी साड़ी, चप्पल और चश्मा चीता के बगल में पड़ा मिला। इसकी सूचना चक्रधर नगर थाने में दी गई। सुबह पुलिस फिर विवेचना के लिए पहुंची। गुलापी के पुत्र सुशील गुप्ता का कहना है कि उसकी मां चीता में ही अग्नि स्नान कर जान दे दी और सती हो गई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में महिला गुलापी जलकर मर गई या फिर गुम हो गई है।.

Search

Archives