Home » शराब खरीदने गए युवक पर चाकू से हमला, बुरी तरह घायल, इलाज जारी
छत्तीसगढ़

शराब खरीदने गए युवक पर चाकू से हमला, बुरी तरह घायल, इलाज जारी

कोरबा। शराब खरीदने गए युवक पर चाकू से हमला हुआ है। हमले से युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार डिगेश्वर नामक युवक चाकू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। ग्राम तिलकेजा निवासी डिगेश्वर वर्तमान में मुड़ापार स्थित किराए के मकान में निवासी करता है।

डिगेश्वर शराब लेने के लिए टीपी नगर स्थित शराब दुकान गया हुआ था, जहां अत्यधिक भीड़ होने के कारण एक युवक ने उस पर किसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार में डिगेश्वर के सीने में चोट आई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

Search

Archives