Home » राष्ट्रपति भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर

राष्ट्रपति भवन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब किसी अज्ञात कॉलर ने राष्ट्रपति भवन में बम रख देने और 15 मिनट के अंदर फट जाने की धमकी दी।  यह बात कहते ही कॉलर ने फोन बंद कर लिया।

कॉल आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने पता तलाश शुरू की और आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान रविंद्र तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को एक पीसीआर को कॉल मिली कि राष्ट्रपति भवन में बम रख दिया है। कॉल करने वाले ने अपना नंबर भी बंद कर दिया था। थाना पुलिस के अलावा कई टीमों को अलर्ट किया गया। पुलिस ने नंबर के बारे में जानकारी निकाली और लोकेशन निकाली।

इसके जरिये पुलिस सादतपुर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस और आईबी ने उससे लंबी पूछताछ की। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पेशे से मजदूर है और उसने शराब के नशे में पुलिस काे कॉल की थी।

बता दें, बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल मिला था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एहतियातन सभी स्कूलों की जांच की गई। इसमें पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ईमेल को फेक बताया।

Search

Archives