कोरबा। देर शाम मौसम ने करवट ली और करीब आधे घंटे तक जिले के कई क्षेत्रों मेंजोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने 19 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिरने की संभावना है। जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।
कोरबी पसान क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फ गिरने से सड़क,आँगन, खेत मे बर्फ की चादर बिछ गई। बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान पहुंचने की आशंका है।
0 दो दिन इन जगहों पर हो सकती है बारिश
19 मार्च- सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर।
20 मार्च- जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।
इससे पहले रविवार को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में बारिश हुई। रायगढ़ में करीब 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।