कोटा। थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को कोरबा जिले से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि ग्राम नवापारा निवासी आरोपी योगेश कुमार पटेल द्वारा प्रार्थिया को शादी का झांसा दिया गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी योगेश कुमार पटेल ग्राम सिल्ली जिला कोरबा में छुपा हुआ है। पुलिस ने भनक लगते ही भागने वाला था। टीम गठित कर घेराबंदी कर ग्राम सिल्ली से हिरासत में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पांडेय चौकी प्रभारी बेलगहना, प्रआर भुनेश्वर मरावी, आरक्षक सत्येंन्द्र राजपूत, कौशल बिंझवार, विजेंद्र कोल की सराहनीय भूमिका रही।
