Home » दर्दनाक सड़क हादसा : कार और केप्सूल वाहन में जोरदार टक्कर, दो बच्चे घायल
छत्तीसगढ़

दर्दनाक सड़क हादसा : कार और केप्सूल वाहन में जोरदार टक्कर, दो बच्चे घायल

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा में मंगलवार की सुबह लगभग 8ः15 बजे रोज की तरह भाजपा नेता एवं सरपंच प्रतिनिधि सरयू प्रसाद पुरे दो पुत्री और भतीजे को कुटरा बोर दिल्ली पब्लिक स्कूल में छोड़ने जाते थे।

सुबह जब राजेस्वर प्रसाद पुरे का ड्राइवर दिल्ली पुब्लिक स्कूल से पूनम पुरे 8 वर्ष को छोड़कर अपने घर दुडगा वापस लौट रहा था। जैसे ही भदरा गांव के पास पहुंचा। तभी जांजगीर ओर से आ रही कैप्सूल वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे मानवी पुरे ढाई वर्ष, और दीपेश पुरे 4 वर्ष को गंभीर चोटे आई है। दोनों बच्चों को पामगढ़ के अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उपचार जारी है।

Search

Archives