अबू धाबी । खराब मौसम के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मंगलवार को आयोजित होने वाले सामुदायिक कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया है। इस कार्यक्रम को ‘अहलान मोदी’ नाम दिया गया है। अरबी भाषा में हेलो और स्वागत को अहलान कहा जाता है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उनको संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, यूएई में रातभर भारी बारिश हुई, कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना मिली। इससे यातायात बाधित हुआ है और कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। इसलिए, ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को छोटा किया गया है।