Home » महिला ने भीख मांग कर जुटाए ढाई लाख, बच्चे के नाम पर कराई पचास हजार की एफडी
देश मध्यप्रदेश

महिला ने भीख मांग कर जुटाए ढाई लाख, बच्चे के नाम पर कराई पचास हजार की एफडी

इंदौर। भिखारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मप्र में प्रशासन ने भिक्षा मांगने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया और इसने भीख मांगकर ढाई लाख रुपये जुटाए थे। महिला ने बच्चे के नाम पर पचास हजार की एफ भी कराई थी। महिला को महिला बाल विकास विभाग ने परदेशीपुरा के भिक्षुक पुर्नवास केंद्र में रखा है।

बताया गया है कि महिला राजस्थान की रहने वाली है। बता दें कि भीख मांगकर महिला ने ढाई लाख रुपये जुटाए थे और उसमें से 50 हजार रुपये की बच्चे के नाम पर एफडी भी करवा रखी थी। जब इस महिला की काउंसलिंग करवाई गई तो इस महिला ने बताया कि राजस्थान में इसके गांव से करीब 100 से ज्यादा लोग भीख मांगने के लिए आए थे और जब प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाती है तो ये एक या दो दिन के लिए छुप जाते हैं।

महिला के गिरफ्त में आने के बाद राजस्थान से इसके साथ आए भिक्षावृति में लिप्त लोग पलायन कर गए हैं। महिला का पति भी दो बच्चों को लेकर राजस्थान जा चुका है। इस महिला के पति ने गुजारिश की है कि महिला को छोड़ दिया जाए और वो अब भिक्षावृति नहीं करेगी।

Search

Archives