Home » ठेकेदार को 8 दिन बाद भी नहीं आया होश, कार में बेसुध मिला था, पुलिस लेगी बयान
कोरबा

ठेकेदार को 8 दिन बाद भी नहीं आया होश, कार में बेसुध मिला था, पुलिस लेगी बयान

कोरबा। शहर के रिहायशी इलाके में ठेकेदार पर अज्ञात लोगां ने जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ठेकेदार को घटना के 8 दिन बाद भी होश नहीं आया है। बयान लेने के लिए पुलिस ठेकेदार के होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार के होश में आने के बाद जांच तेज होगी।ज्ञात हो कि सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर इंदिरा विहार कालोनी में अरुण वर्मा उर्फ नीटू (42) पिता स्व. एसके वर्मा का परिवार निवास करता है। अरुण वर्मा 8 फरवरी की रात लगभग 2 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्कान क्लीनिक के ठीक सामने कार क्रमांक सीजी 12 एजे 9720 में बेसुध मिला  था। परिजनों द्वारा तत्काल उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया था। उसके सिर में संघातिक चोट के निशान पाए गए हैं। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन लगभग 8 दिन बाद भी अरुण वर्मा को होश नहीं आया है। सूत्र ने बताया कि अरुण की सेहत में धीरे- धीरे सुधार हो रहा है। सिविल लाइन पुलिस को अरुण के होश में आने का इंतजार है। उसके होश में आते ही पुलिस बयान दर्ज करेगी। बयान लेने के बाद ही हमलावरों के संबंध में कोई ठोस जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में पुलिस की जांच सुस्त पड़ गई है।अस्पताल में ठेकेदार की सुरक्षा जरूरीठेकेदार 8 दिन से बेहोशी की हालत में है। इससे प्रतीत होता है कि हमलावरों ने किसी पुरानी रंजिश के चलते ठेकेदार को जान से मारने का प्रयास किया था। ऐसे में अज्ञात हमलावर किसी भी हद तक जा सकते हैं। ठेकेदार को जिस अस्पताल में रखा गया है, वहां चौबीसां घंटे सुरक्षा व्यवस्था देना जरूरी है। पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। कम से कम अस्पताल में ठेकेदार के लिए दो गनमैन की तो व्यवस्था कर सकती है।

Search

Archives