कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवटी में एक शख्स ने बांदे से एक शादीशुदा महिला 2 बच्चे की माँ को बहला फुसलाकर लाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
पीड़िता ने पुलिस को लिखित आवेदन पेश किया कि ग्राम बांदे निवासी भोलानाथ विश्वास से जान पहचान होने से दोनों आपस में एक दूसरे से मोबाइल के माध्यम से बातचीत होती थी। इसी बीच आरोपी भोलानाथ विश्वास पिता गुरुपद विश्वास उम्र 34 साल निवासी ग्राम बांदे थाना बांदे ने पीड़िता को बोला कि ग्राम केवटी में किराए का रूम लिया हूं। किराए के मकान में रखे सामान को व्यवस्थित करने के लिए मेरे साथ चलो। ऐसा बोलने पर आरोपी द्वारा स्कूटी में पीड़िता को ग्राम केवटी किराए के मकान में ले गया।जहां पीड़िता के साथ आरोपी द्वारा पीड़िता के मना करने के बावजूद उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विवेचना दौरान आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जिसका जेल रिमांड बनने पर जिला जेल भेज दिय गया है।