Home » प्रसूता को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई, 4 महिलाओं सहित आधे दर्जन घायल
देश मध्यप्रदेश

प्रसूता को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई, 4 महिलाओं सहित आधे दर्जन घायल

उमरिया-जबलपुर। जिला अस्पताल से महज 300 मीटर पहले सगरा मंदिर मार्ग में प्रसूता को अस्पताल लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस देर रात करीब 12 बजे हादसे का शिकार हो गई है। इस घटना में प्रसूता ज्योति सिंह पति इंद्रजीत सिंह निवासी सलैया-5 (दुब्बार), उम्र 22 वर्ष गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है। इसके अलावा पति इंद्रजीत सिंह उम्र 30, महिला परिजन मुन्नी बाई उम्र 55, ललिता सिंह उम्र 40, आशा कार्यकर्ता बाबी यादव एवं 108 पायलेट प्रदीप यादव घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे 108 एम्बुलेंस ग्राम सलैया-5 से प्रसूता ज्योति सिंह एवं उनके परिजन को लेकर जिला अस्पताल आ रही थी सगरा मंदिर और जिला अस्पताल के बीच अचानक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई।

Search

Archives