Home » धरने पर बैठे विधायक बृहष्पत सिंह.. एसपी मोहित गर्ग को दंगाई बताकर शहर भर में लगवा दिया पोस्टर
छत्तीसगढ़

धरने पर बैठे विधायक बृहष्पत सिंह.. एसपी मोहित गर्ग को दंगाई बताकर शहर भर में लगवा दिया पोस्टर

बलरामपुर। बस स्टैंड में बीती रात अंबिकापुर से पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई थी। मामले को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह थाने के सामने हाइवे पर धरने पर बैठ गए। देर शाम मामले ने तूल पकड़ लिया। इस दौरान विधायक एसपी से बात करने की जिद पर अड़े रहे। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब विधायक ने एसपी मोहित गर्ग को दंगाई बताकर थाने सहित पूरे शहर भर में पोस्टर लगावा दिया। साथ ही एसपी के स्थानांतरण की मांग की।विधायक बृहस्पत सिंह ने एसपी को दंगा फैलाने वाला तक कह दिया। विधायक ने कहा कि कवर्धा में भी इसी पुलिस अधीक्षक ने दंगा फैलाया था और बलरामपुर में भी यही हालात हैं। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर से असामाजिक तत्वों ने बलरामपुर पहुंचकर एक स्थानीय व्यक्ति के सहयोग से 2 पटवारी व स्थानीय लोगों के घर में घुसकर मारपीट की है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक ने कहा कि इन आरोपियांं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और लोगों के मन से इन आरोपियों का भय खत्म हो, इसलिए उन्हें हथकड़ी पहनाकर पूरे शहर में उनका जुलूस निकालना चाहिए।विधायक बृहष्पत सिंह थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में धरने पर बैठे थे। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई और उनके साथ लगभग 500 की संख्या में समर्थक मौजूद थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने भी विधायक को अपना समर्थन दिया और दुकानों को बंद रखा गया। विधायक ने कहा कि अंबिकापुर से दो युवक एक शादी समारोह में आए हुए थे और उन्होंने शादी समारोह में भी तोड़फोड़ की और फिर पूरे शहर में इसी तरह का उत्पात मचाया। विधायक ने कहा कि आरोपियों ने अपने पास धारदार हथियार भी रखे हुए थे, वहीं उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। प्रदर्शन के दौरान विधायक के समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। वहीं एसपी मोहित गर्ग को दंगाई बताते हुए उनको हटाने की मांग संबंधी पोस्टर थाने सहित शहर भर में लगवा दिए गए। मीडिया से बातचीत में बृहष्पत सिंह ने कहा कि जिन युवकों ने गुंडागर्दी की, उनका पुलिस स्वागत कर रही थी। ऐसे लोगों को हथकड़ी पहनकर कोर्ट तक ले जाने की मांग उन्होंने की।वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित करने की खबरइस बीच खबर आ रही है कि इस मुद्दे को लेकर बलरामपुर कलेक्ट्रेट में वार्ता हुई, जिसके बाद शहर बंद वापस ले लिया गया है। आपस की चर्चा में इस मामले में कठोर कार्रवाई का आश्वासन प्रशासन की ओर से दिया गया है। हालांकि विधायक बृहष्पत सिंह के तेवर अभी भी बरकरार है।

Search

Archives