Home » श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: विष्णुदेव सरकार राम उत्सव मनाने इन्हें देगी 5-5 हजार रूपए का प्रोत्साहन
छत्तीसगढ़ रायपुर

श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: विष्णुदेव सरकार राम उत्सव मनाने इन्हें देगी 5-5 हजार रूपए का प्रोत्साहन

रायपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा होना है। इसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। वहीं सरकारी स्तर पर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। 22 जनवरी को देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ भी राम महोत्सव के उल्लास में डूबा नजर आएगा। इसकी तैयारी सरकारी स्तर पर की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा भी इस उत्सव को भव्य रूप से मनाएं जाने का फैसला लिया हैं। प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को  छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से राम महोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस उत्सव को लेकर सबसे बड़ा ऐलान ये हैं कि पंजीकृत 4700 मानस मंडलियों को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इस तरह उन्होंने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव छत्तीसगढ़ में भी भव्य एवं वृहद रूप में मनाने विभागीय स्तर पर निर्देश दिया है।

Search

Archives