Home » सलमा सुल्ताना हत्याकांड : कोर्ट में 64 गवाहों की सूची के साथ 396 पृष्ठ का चार्जशीट दाखिल
कोरबा

सलमा सुल्ताना हत्याकांड : कोर्ट में 64 गवाहों की सूची के साथ 396 पृष्ठ का चार्जशीट दाखिल

कोरबा। टीवी एंकर हत्याकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल कर दिया है। जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश चार्जशीट में सलमा सुल्ताना के मित्र प्रेमी सहित तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। बता दें मामले में पुलिस को 5 वर्षों तक कोई सुराग नहीं मिली थी, अब मामले में 64 गवाहों की सूची प्रस्तुत की गई है।

इस चर्चित मर्डर केस की चार्जशीट जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा डी.एल. कटकवार की अदालत में पेश कर दिया गया है। प्रकरण के जांच अधिकारी प्रेमचंद साहू के अनुसार मामले में 396 पृष्ठ का चार्जशीट बनाया गया है। साक्ष्य के रूप में जांच प्रक्रिया की फोटो-वीडियो, मृतका और आरोपी की फेसबुक और मोबाइल हिस्ट्री, उनके फोटोग्राफ के साथ 64 गवाहों की सूची अदालत में पेश की गई है।

Search

Archives