Home » ट्रेलर में जा घुसा छोटा हाथी, सड़क पर लगा जाम, चालक और हेल्पर केबिन में फंसे
छत्तीसगढ़

ट्रेलर में जा घुसा छोटा हाथी, सड़क पर लगा जाम, चालक और हेल्पर केबिन में फंसे

कोरबा। सोमवार को सुबह चांपा मार्ग पर हुए एक हादसे में छोटा हाथी वाहन अपने सामने चल रहे ट्रेलर में जा घुसा। उसके चालक व हेल्पर काफी समय तक केबिन में दबे रहे। बाद में पुलिस और लोगों ने मिलकर उन्हें निकाला। दोनों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पहंदा मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई।

बताया गया कि इस रास्ते पर आगे चल रहे ट्रेलर के पिछले हिस्से में एक छोटा हाथी जा घुसा। दोनों वाहनों के बीच में पर्याप्त अंतर नहीं था। इस बीच ट्रेलर चालक के द्वारा पावर ब्रेक का इस्तेमाल किये जाने के नतीजन छोटा हाथी उसके करीब पहुंचने के साथ भीतर जा घुसा। ऐसे में छोटा हाथी के दो कर्मी केबिन में फंसकर छटपटाते रहे। चूंकि हादसा मुख्य मार्ग पर हुआ था। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस कुछ देर में पहुंच गई। आपसी समन्वय से काम करने के साथ प्रभावितों को निकाला गया और उन्हें मेडिकल कॉलेज हास्पिटल भेजने की व्यवस्था की गई, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। मामले में पुलिस के द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज करने की बात कही गई है।

ट्रेलर में छोटा हाथी के फंसने के कारण निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 49बी पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। 24 घंटे व्यस्त रहने वाले रास्ते पर यात्री वाहनों के अलावा कोयला और राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि सड़क में आवागमन को सामान्य बनाया गया है।

Search

Archives