Home » अटल आवास से एक्टिवा की चोरी, क्रासिंग के पास छोड़कर हुआ फरार
कोरबा छत्तीसगढ़

अटल आवास से एक्टिवा की चोरी, क्रासिंग के पास छोड़कर हुआ फरार

कोरबा। अटल आवास से दुपहिया वाहन एक्टिवा की चोरी का मामला सामने आया है। एक्टिवा को 24 घंटे उपयोग करने के बाद चोर ने शारदा विहार रेलवे क्रासिंग के पास छोड़ दिया। पीड़ित को इसकी जानकारी होने पर उसने पुलिस को अवगत करा दिया है।

पिछले शुक्रवार को अटल आवास शारदा विहार वार्ड संख्या 12 से एक्टिवा संख्या सीजी-12 एडब्ल्यू-7845 की चोरी कर ली गई थी। यह गाड़ी सावित्री यादव की थी। एक्टिवा कोघर के बाहर खड़ी की थी। संभवतः चोर ने मास्टर चाबी का उपयोग करने के साथ इसे यहां से पार किया था। घटना के दौरान घर के लोग भीतर थे। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो उन्हें एक्टिवा नदारद मिली। यहां-वहां खोजबीन करने पर किसी तरह की जानकारी नहीं होने पर मानिकपुर चौकी पहुंचकर इस बारे में सूचित किया गया। इसके बाद सावित्री के परिजन अपनी ओर से एक्टिवा की तलाश कर रहे थे। इसी बीच अगली दोपहर शुक्ला टी-स्टॉल रेलवे क्रासिंग के पास किसी ने एक्टिवा संबंधित सूचना दी। सावित्री जब रेलवे क्रासिंग पहुंची तो उसे गाड़ी मिल गई। पुलिस को बताया कि चोरी का वाहन उसे मिल गया है। माना जा रहा है कि यहां-वहां सूचना होने और पकड़े जाने के डर से चोर को मजबूरीवश ईमानदारी का प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और उसने एक्टिवा को यहां लाकर छोड़ दिया।

यह बात अलग है कि 29-30 जून 2020 को कोसाबाड़ी आवासीय क्षेत्र में रहने वाले और खरमोरा के डीडी इंटरप्राइजेस के संचालक विकास अग्रवाल के यहां से 30 लाख नगदी और कई सामानों की चोरी का मामला तीन वर्ष से भी ज्यादा समय बीतने के बाद अनसुलझा है।

Search

Archives