Home » केजरीवाल को ईडी का समन, आतिशी बोलीं- जांच एजेंसी नहीं भाजपा कर रही कार्यवाही
दिल्ली-एनसीआर देश

केजरीवाल को ईडी का समन, आतिशी बोलीं- जांच एजेंसी नहीं भाजपा कर रही कार्यवाही

नईदिल्ली। ईडी की ओर से तथाकथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे समन का वरिष्ठ आप नेता व कैबिनेट मंत्री आतिशी ने जबाव देते हुए प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल को आया यह समन ईडी का नहीं, बल्कि भाजपा का है। यह पूरी तरह गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है।

केबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा को अरविंद केजरीवाल और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से डर लगता है। यह समन उसी डर का प्रमाण है। भाजपा आप के गवर्नेंस मॉडल का मुकाबला नहीं कर पा रही है, अपने गवर्नेंस मॉडल के कारण आप पूरे देश में फैल रही है, इसलिए हमें रोकने के लिए भाजपा षड्यंत्र कर रही है। आम आदमी पार्टी के देशभर में बढ़ते ग्राफ को देखकर भाजपा खौफ खाई हुई है। इसलिए हमारे नेताओं को झूठे केसों में गिरफ्तार कर रही है, जबकि पिछले दो साल में सैकड़ों अफसरों को लगाने के बावजूद ईडी-सीबीआई को इस तथाकथित शराब घोटाले में एक पैसे का भी सुबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा जान ले, हम ईडी-सीबीआई की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, चाहें दिल्ली हो या पंजाब हम वहां के लोगों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने सैकड़ों जगह छापे मार लिए, लेकिन अभी तक ईडी-सीबीआई को एक रुपया तक नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है और अब केजरीवाल को समन भेजा जा रहा है।

आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को समन ईडी नहीं भेज रही है, बल्कि भाजपा भेज रही है। भाजपा ही समन बनाती है और ईडी से भिजवाती है। सनसनीखेज खबरें बनाने को यह सब कर रही केंद्र सरकार प्रथम पृष्ठ से आगे केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि केंद्र में सत्ताधारी सरकार 2024 के आरंभ या मध्य में होने वाले संसदीय चुनावों से पहले अंतिम कुछ महीनों में सनसनीखेज खबरें बनाने के लिए यह सब कर रही है। उन्होंने कहा कि वह एक निर्वाचित नेता और दिल्ली सरकार के मौजूदा मुख्यमंत्री के रूप में एक संवेदनशील संवैधानिक पद पर हैं। वह कानून का पालन करने वाले, कर्तव्यनिष्ठ और देश के एक सामान्य नागरिक हैं। वह कानून के अनुपालन में जारी किए गए किसी भी समन का पालन करने से नहीं कतराते हैं, लेकिन इस समन को लेकर मुझे सलाह दी गई है कि यह कानून के अनुरूप नहीं है।

Search

Archives