लुधियाना. पंजाब के जिला लुधियाना से शर्मनाक घटना सामने आ रही है। दरअसल, यहां चलती आटो में लड़की को किडनैप कर गैंगरेप किया गया। इस घटना के बाद हर तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार शिमलापुरी की एक युवती को गांव गिल छोड़ने के बहाने ऑटो चालक युवक ने किडनैप कर लिया। बताया जा रहा है कि लड़की को कैंड नहर के नजदीक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उसके साथ ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने गैंगरेप किया। फिर चलते ऑटो से फैंककर फरार हो गए।
घटना का पता चलते ही थाना डेहलों की पुलिस और उच्चाधिकारी हरकत में आ गए। उन्होने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द इस मामले में प्रेसवार्ता कर पुलिस के उच्चाधिकारी खुलासा कर सकते है।