कबीरधाम। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सड़क हादसे में एक की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा कुकदूर थाना अंतर्गत बजाग-पंडरिया सड़क मार्ग पर ग्राम चांटा के पास हुआ है। सभी लोग छोटा हाथी वाहन में बैठकर एमपी की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में गिर गया।
हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। घायलों को कुकदूर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक की मौत हो गई। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें कवर्धा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार, ये सभी मजदूर एमपी के हैं,जो कबीरधाम जिले में गन्ना काटने के लिए आ रहे थे। शाम सात बजे तक घायलों को अस्पताल लाने का दौर चलता रहा।