Home » हनुमान मंदिर में आरती कर रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां
देश

हनुमान मंदिर में आरती कर रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

भगदड़ में एक दर्जन से अधिक चोटिल
बिहार।
हनुमान मंदिर में उस समय भगदड़ मच गई जब पुलिस ने अचानक मंदिर में आरती कर रहे श्रद्धालुओं पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। श्रद्धालु कुछ समझ पाते इससे पहले वह अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ में एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों के चोटिल होने की खबर है। मामला मंगलवार शाम नालंदा स्थित नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले के हनुमान मंदिर का है।
जानकारी के अनुसार आरती के समय मंदिर के बाहर से पुलिस की गाड़ी निकल रही थी। मंगलवार होने की वजह से हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा था। इसी बीच पुलिस की गाड़ी जाम में फंस गई और भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे और कई घायल हो गए। वहीं लोगों का आरोप है लाठीचार्ज के दौरान पुलिस मंदिर परिसर में भी घुस गई और आरती कर रहे श्रद्धालुओं से मारपीट शुरू कर दी। श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ भी धक्का-मुक्की की है। लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है वहीं अधिकारी दोषियों पर कार्यवाही की बात कह रही है।
0 लोगों का फूटा गुस्सा
पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद लोगों का भी गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो गए। दुकानदारों ने आसपास के दुकानों को भी बंद कर दिया और वे भी दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों ने अंबेर चौक को करीब 3 घंटे तक जाम रखा, वहीं कुछ लोग बिहार थाने का भी घेराव करने पहुंच गए।
हंगामे की सूचना पर नगर थाना पुलिस के अलावा सोहसराय, लहेरी, सदर डीएसपी, एसडीओ मोर्चा संभालने के लिए मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर मंगलवार की तरह ही मंदिर में आरती हो रही थी। मंगलवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा थी। मंदिर के बाहर एक पुलिस की गाड़ी आई। भीड़ अधिक होने की वजह से जाम में फंस गई। थोड़ी देर बाद गाड़ी से एक पुलिस वाला बाहर निकला और लोगों को पीटने लगा। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मी भी गाड़ी से उतरकर लोगों पर लाठियां भांजने लगी भगदड़ मच गई। कई लोगों को चोटें आई हैं वहीं एसडीओ द्वारा दोषी पुलिस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है, इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

Search

Archives