Home » निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली.. 14 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
छत्तीसगढ़

निलंबित आईएएस रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली.. 14 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

बिलासपुर। निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास के कोर्ट में उनकी बेल पिटीशन पर हियरिंग होनी थी। कथित कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित महिला आईएएस अधिकारी रानू साहू की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नंबर नहीं आने कारण उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है। अब 14 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने महिला अधिकारी रानू साहू को इसी साल के जुलाई में हिरासत में लिया था। उन पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप ईडी की ओर से लगाया गया था। वह फ़िलहाल जेल में बंद है। इस पूरी कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने उन्हें सेवा से निलंबित भी कर दिया था।

Search

Archives