हिसार। बीती रात मेडिकल कॉलेज के ए ब्लॉक के गायनी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड्स ने एक युवक को चोरी के दो मोबाइल फोन सहित रंगे हाथों पकड़ा है। हिसार के गांव सातरोड निवासी युवक को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अग्रोहा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में कई दिनों से चोर गिरोह सक्रिय था, जो मरीज और उनके रिश्तेदारों के मोबाइल पर्स सहित अन्य सामान चोरी की वारदातों में लगा हुआ था। बीती रात मेडिकल कॉलेज के ए ब्लॉक के गायनी वार्ड में मेडिकल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने एक युवक को चोरी के दो मोबाइल फोन सहित रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए हिसार के गांव सातरोड निवासी युवक को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अग्रोहा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
दो चोरी के फोन बरामद
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा में तैनात थे। तभी उन्हें संदिग्ध युवक घूमता दिखाई दिया। गार्ड द्वारा पूछे जाने वाले सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इतने में ही वार्ड में मरीज मोबाइल फोन चोरी होने की बात कहने लगे। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।
एक पकड़ाया बाकी फरार
सातरोड निवासी युवक ने बताया कि उसके साथ तीन चार अन्य साथी थे, जो उसके पकड़े जाने पर मौके से फरार हो गए, और वह हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने के बाद चोर ने बड़े तेज तर्रार तरीके से कहा कि यहां हमारा पूरा का पूरा गैंग एक्टिव है।