गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में अलग-अलग दो मामलों में 2 युवकों की मौत का हो गई। पहले मामले में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे मामले में अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला है। दोनों ही मामलों में जीआरपी और गौरेला पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिला, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस की टीम ने बॉडी को रिकवर किया और दोनों ही शव को जिला अस्पताल रखवा दिया। इस दौरान मानवीय संवेदना तार-तार होते और अस्पताल की अव्यवस्था भी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि दोनों डेड बॉडी को एक ही फ्रीजर में रख दिया गया।