कोरबा। दो दोस्तों के बीच अचानक दुश्मनी हो गई। इसके बाद गुस्साए दोस्त ने हॉकी स्टीक से हमला कर दोस्त का पैर तोड़ दिया। घटना बालको थाना क्षेत्र का है।
दो नाबालिगों की दोस्ती उस समय दुश्मनी में बदल गई, जब एक नाबालिग ने अपने दोस्त द्वारा किशोरी को इंस्टाग्राम में की गई टिप्पणी की जानकारी पीड़िता के पिता को दे दी, जिससे नाराज दोस्त ने बड़े भाई व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर नाबालिग की बेरहमी से पिटाई कर दी। उस पर हॉकी स्टीक से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे नाबालिग का पैर फ्रैक्चर हो गया। सिर व कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया है।
घटना में घायल पीड़ित को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि घायल नाबालिग व आकाश के छोटे भाई के बीच गहरी दोस्ती थी। आरोपी आकाश के छोटे भाई ने एक किशोरी को इंस्टाग्राम में टिप्पणी कर दी, अपने दोस्त की करतूत की जानकारी घायल नाबालिग पीड़िता के पिता को दी थी। उन्होंने आकाश के भाई को फटकार लगाई थी। इस बात को लेकर दोस्ती में दरार आ गई। घटना के बाद से आकाश और उसके छोटे भाई मौके की तलाश में थे। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिग पर हमला किया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर लिया है।