Home » चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, कार से 93 लाख का सोना और डायमंड के जेवर बरामद
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, कार से 93 लाख का सोना और डायमंड के जेवर बरामद

बिलासपुर। आचार संहिता के लगते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस की टीम जिले की सीमा के साथ-साथ शहर के चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकीनंदन चौक में चेकिंग अभियान के दौरान निजी वाहन से 93 लाख का सोना और डायमंड से बने आभूषण बरामद किया गया है। मौके पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर सिविल लाइन पुलिस ने आभूषणों को विधिवत जप्त कर लिया है। ज्ञात हो कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। आचार संहिता लगने के बाद संदेहजनक वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Search

Archives