Home » दो माइनिंग ट्रेलर और एक क्रूजर की टक्कर से 7 की मौत
देश

दो माइनिंग ट्रेलर और एक क्रूजर की टक्कर से 7 की मौत

 विजयनगर। कर्नाटक के विजयनगर जिले में   दो माइनिंग ट्रेलर और एक क्रूजर  की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना की जानकारी पुलिस ने दे दी है। यह घटना होसपेट शहर के बाहरी इलाके में मर कम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई है।  पुलिस का कहना है कि ये घटना  लॉरी का एक्सल टूटने की वजह से हुआ है।

मृतक होसपेट के रहने वाले हैं और वे हरपनहल्ली शहर के पास कूलाहल्ली में गोनी बसवेश्‍वर मंदिर में दर्शन करने गए थे। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायलों को होसपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूत्रों ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विजयनगर के एसपी श्रीहरि बाबू के मुताबिक, मृतकों की पहचान होसपेट सिटी निवासी उमा, केंचव्वा, भाग्य, अनिला, गोनी बसप्पा, भीमलिंगप्पा और बालाका युवराज के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा, “क्रूजर में 13 लोग सवार थे और घायलों की हालत गंभीर है। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

Search

Archives