Home » युवक को शादी समारोह में DJ पर डांस करते आई मौत
जयपुर राजस्थान

युवक को शादी समारोह में DJ पर डांस करते आई मौत

Rajasthan. शादी समारोह में स्‍टेज पर डीजे के गानों पर डांस करते एक युवक की मौत हो गई। डांस करते करते युवक ऐसा नीचे गिरा कि फिर वापस नहीं उठा। जानकारी के अनुसार पाली जिले के सोजत का रहने वाला 30 पूरण सिंघाडिया उदयपुर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह शादी समारोह के चलते अपने घर आया हुआ था।

घर से सिरोही चले गए। वहां 24 सितंबर को रिश्‍तेदारी में शादी समारोह था। उसमें महिला संगीत चल रहा था। डीजे पर लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान नाचते-नाचते पूरण नीचे गिर गए। उनको अचेत अवस्‍था में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना के दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरण सिंघाडिया और एक महिला डीजे के स्टेज पर डांस कर रहे थे। तभी एक बच्चा डांस करते हुए बार-बार उनके पास जा रहा था, लेकिन एक अन्य युवक ने आकर बच्चे को वहां से हटा दिया। फिर पूरण नाचने-नाचते नीचे गिर जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है।

Search

Archives