Home » डांस कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त को ट्रेलर ने मारी ठोकर, एक की मौत
कोरबा

डांस कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्त को ट्रेलर ने मारी ठोकर, एक की मौत

कोरबा। बीती रात जबरदस्त सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हुए हैं। घटना करतला थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि देर रात बाइक सवार तीन दोस्त डांस कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान करतला के पास एक ट्रेलर ने जबरदस्त ठोकर मार दी। इससे बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

घायल दिलेश्वर राठिया ने बताया कि तीनों करतला के ही निवासी हैं। देर रात गांव में ही आयोजित डांस देखकर घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और संजीवनी 108 की मदद से उन्हें करतला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

करतला थाना प्रभारी एएसआई मोतीलाल डकसेना ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

Search

Archives

    Featured