Home » भारत बनाम पाकिस्तान रिजर्व डे में होगा मुकाबला बारिश का खलल
खेल

भारत बनाम पाकिस्तान रिजर्व डे में होगा मुकाबला बारिश का खलल

कोलंबो में फिर से भारी बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है। वहीं आज मैच पूरा नहीं हो सका है, जिस कारण अब मैच सोमवार को रिजर्व डे में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां आज बारिश के कारण रोका गया था। यानी भारतीय पारी के 24.1 ओवर से मैच की शुरुआत होगी। सोमवार को 50-50 ओवर का ही मैच खेला जाएगा। वहीं अगर रिजर्व डे में भी बारिश ने खलल डाला तो मुकाबले को डकवर्थ लुईस नियम के तहत खेला जाएगा।

 

 बारिश के कारण मैदान हुआ गीला

हालांकि, आज मैच के दौरान बीच में कुछ घंटे के लिए बारिश रुकी थी। लेकिन मैदान गीला होने के कारण से मैदानकर्मियों को उसे ठीक करने में समय लगा। रविवार शाम पांच बजे के आसपास बारिश शुरू हुई जिसके बाद मैच को रिजर्व डे के लिए करवाने का फैसला लिया गया। बता दें कि, कुछ घंटे बाद बारिश रुकी थी, लेकिन आउटफील्ड गीला था। रात साढ़े आठ बजे अंपायर ने निरीक्षण करने का फैसला लिया था।

वहीं टॉस गंवाकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। फिलहाल, केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है।

 

 

 रोहित और शुबमन ने दी भारत को मजबूत शुरुआत

जबकि रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने भारतीय पारी का बेहतरीन अंदाज में आगाज किया था। शुबमन ने शाहीन के दो ओवरों में तीन-तीन चौके जड़े। वहीं भारतीय ओपनर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रोहित और शुबमन ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन शादाब खान ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया। उन्होंने रोहित शर्मा को आउट कर पवेलियन भेजा।

 

रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना 50वां वनडे का अर्धशतक लगाया। जबकि शुबमन गिल ने वनडे की 8वीं फिफ्टी जड़ी। लेकिन गिल को बाद में शाहीन ने अपना शिकार बनाया।

Search

Archives