नई दिल्ली। दिल्ली में जी-20 की बैठकों को लेकर पीडब्ल्यूडी सड़क पर लगे दिशासूचक बोर्ड बदले जा रहे हैं। राजधानी क्षेत्र शास्त्री पार्क में बाबा श्यामगिरी मंदिर के पास कर्मचारी बोर्ड बदल रहे थे। माल वाहक में बोर्ड रखे हुए थे, सोहन उसमें बैठे हुए थे। दो कर्मचारी बोर्ड बदल रहे थे।
इसी दौरान एक थार कार आई और माल वाहक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सोहन की मौके ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया।
जी20 के लिए सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा का कहना है, “दिल्ली पुलिस किसी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों को बहुत ही पेशेवर तरीके से आयोजित करती है, जी20 के लिए हमारी तैयारी कुछ महीनों से चल रही है।