Home » अमानत में खयानत करने वाला सेल्समैन जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार, 5 माह से था फरार
कोरबा

अमानत में खयानत करने वाला सेल्समैन जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार, 5 माह से था फरार

कोरबा। पांच माह से फरार चल रहे अमानत में खयानत करने वाले सेल्स मेन को कोतवाली पुलिस ने जांजगीर – चांपा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को विक्रम अग्रवाल उम्र 43 वर्ष निवासी जायसवाल गली पुरानी बस्ती ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रदीप कुमार तांडे नाम का युवक इसके गणपति इंटरप्राईजेस नामक थोक दुकान में सेल्स मेन का काम करता था जो जिले के अन्य व्यापारियों से नगदी रकम वसूली का कार्य भी देखता था। शहर के विभिन्न व्यपारियों से लगभग 2 लाख 27 हजार 786 रूपये को वसूलकर दुकान में जमा नहीं करने की शिकायत की थी।

शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 408 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपी के जांजगीर में होने की सूचना मिली।

पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप कुमार तांडे को उसके ग्राम सोनादुल्ला थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

Search

Archives