Home » बीएससी के बाद पीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही युवती ने कमरे में लगाई फांसी
छत्तीसगढ़ रायगढ़

बीएससी के बाद पीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही युवती ने कमरे में लगाई फांसी

रायगढ़। बीएससी की पढ़ाई के बाद पीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही एक युवती ने कमरा बंद कर चुनरी से फांसी लगा ली। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुडुमकेला के डूमरपाली निवासी कु. प्रीति झरिया पिता स्व. दैतराम (21) अपनी मां, भाई और भाभी के साथ रहती थी। प्रीति बीएससी करने के बाद पीएससी एग्जाम की तैयारी भी कर रही थी। हफ्तेभर पहले प्रीति अपनी मां के साथ इलाज कराने जोबी गई थी। गुरुवार देर शाम वह अपने पड़ोसी के यहां गई और फोन से कहीं बातचीत भी की। रात में युवती को उसकी भाभी ने खाना के लिए पूछा तो हाथ-पांव में दर्द होने की बात कहकर कमरे में सोने के लिए चली गई। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक प्रीति के नहीं उठने पर जब उसकी भाभी कमरे में गई तो अंदर से बंद पाया। इसकी सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

Search

Archives