Home » तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से आरक्षक की मौत
कोरबा

तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से आरक्षक की मौत

कोरबा। सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गई, वहीं उसके साथी आरक्षक को चोटें आई है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक फरार है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दीपका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज तिवरता नोनबिर्रा में हुए सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक अवधेश सिंह का मौत हो गई जबकि उसके एक साथी आरक्षक हेम सिंह को चोटें आई है। ये दोनों रक्षित पुलिस लाइन कोरबा में पदस्थ थे और अपने गृह ग्राम आए हुए थे। रास्ते से आवाजाही के दौरान एक ट्रेलर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार आरक्षक अवधेश की मौत हो गई। दीपिका पुलिस थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मृत आरक्षक के परिजनों को 50 हजार की प्रारंभिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। वहीं घायल आरक्षक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा में भर्ती कराया गया। मामला दर्ज कर फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

Search

Archives