Home » विकास कार्य को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी, पार्षद के नेतृत्व में आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोरबा

विकास कार्य को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी, पार्षद के नेतृत्व में आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। विकास कार्य को लेकर वार्ड 15 के निवासियों ने पार्षद धनसाय साहू के नेतृत्व में आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है। पार्षद धनसाय साहू ने विकास कार्य मंे कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर वार्डवासियों के साथ आमरण अनशन की चेतावनी दी है।पार्षद धनसाय साहू ने कहा कि वार्ड 15 में विभिन्न विकास कार्यो की मांग वार्डवासी एवं मेरे द्वारा लंबे समय से की जा रही है। बावजूद इसके विकास कार्यो के संबंध में कोई अपेक्षित पहल नहीं की गई है। वार्ड की उपेक्षा को देखते हुए वार्डवासियों के साथ विभिन्न कार्यो की मांग को लेकर आमरण अनशन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद ने बताया कि 10 माह पूर्व टेंडर एवं वर्क आर्डर होने के बाद अप्पू गार्डन से केनाल सायफन तक आरसीसी नाला का कार्य प्रारंभ करना एवं नाली से निकलने वाला गंदा पानी शोधन हेतु एसटीपी लगाने का कार्य किया जाना है। इसी तरह वार्ड 15 में सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य, वार्ड में विभिन्न सीसी रोड एवं सामुदायिक मंच का मरम्मत कार्य, ढोढीपारा स्थित एकमात्र सबसे पुराने सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार का कार्य, शासकीय एवं सार्वजनिक जगहों पर फेसिंग कर संरक्षित करने का कार्य, फोरलेन रोड किनारे काली मंदिर क्षेत्र में रिक्त जगह पर आक्सीजोन हेतु वाकिंग पाथयुक्त गार्डन का निर्माण कार्य, तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराने का कार्य, वार्ड 15 स्थित जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 का नवनिर्माण कार्य की मांग रखी गई है। पार्षद ने चेतावनी दी कि 10 दिवस के भीतर उक्त कार्यो पर सकारात्मक पहल नहीं किए जाने पर आगामी 10 जून को वार्डवासियों के साथ आमरण अनशन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।

Search

Archives