Home » ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने लाखों की ठगी, कंपनी का मैनेजर, डिलीवरी बॉय सहित 5 गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
दुर्ग-भिलाई

ऑनलाइन शॉपिंग के बहाने लाखों की ठगी, कंपनी का मैनेजर, डिलीवरी बॉय सहित 5 गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

दुर्ग। ऑनलाइन शॉपिंग से सामान ऑडर कर फर्जी तरीके से डिलीवरी करके मोबाइल, डिजिटल वॉच, डिजिटल कैमरा, महंगे लैपटॉप और अन्य सामान लेकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को धमधा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी समेत 3 लोगो अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 42 लाख से अधिक का सामान बरामद किया है ।

थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल ने बताया कि फ्लिपकार्ट कोरियर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग के सामान को फर्जी तरीके से डिलीवरी किया गया है और लाखों रुपए की ठगी की गई है। कंपनी के मैनेजर और डिलीवरी बॉय फरार हो गए हैं। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मैनेजर और डिलीवरी बॉय सहित मामले में शामिल लोगो की पतासाजी की और 5 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं 3 लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने इनके पास से 42 लाख का सामान बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ जारी है।

Search

Archives