Home » आपत्तिजनक हालत में बेटी को प्रेमी के साथ देखकर पिता ने कर दी दोनों की हत्या
देश

आपत्तिजनक हालत में बेटी को प्रेमी के साथ देखकर पिता ने कर दी दोनों की हत्या

बरनाला- जिले के ठीकरीवाला गांव में युवक और युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक-युवती काफी समय से रिलेशनशीप में थे. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर घटनास्थल में पहुची पुलिस. पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

डीएसपी सिटी बरनाला सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि मृतक युवक गुरदीप सिंह के सिर में तेजधार हथियारों से हमला करके उसे मौत के घाट उतारा गया है जिसका शव मृतका के घर के बाहर एक नाली से मिला है व मृतका युवती मनप्रीत कौर की हत्या गला घोंट कर की गई हैं, जिसका शव घर के अंदर से मिला हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक व युवती काफी लंबे समय से रिलेशन में थे।
रात को गुरदीप सिंह अपनी प्रेमिका मनप्रीत कौर के घर आया हुआ था जिस दौरान मनप्रीत कौर के पिता ने उन्हें आपत्तिजनक हालत  में  देख लिया था।  गुस्से में आकर पिता ने तेजधार हथियारों से युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी । उसके बाद युवती की गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Search

Archives